Logo
Header
img

तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश

नई दिल्ली, 17 मई (हि.स.)। तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में गुरुवार से शुरू हुई बारिश आज भी जारी रही। मौसम विभाग ने तमिलनाडु में अगले दो दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने पर्यटकों को पहाड़ी स्थानों की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने नीलगिरी जिले के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके तहत 18, 19 और 20 मई को जिले में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

इसी के साथ हैदराबाद मौसम विज्ञान विभाग तेलंगाना राज्य के उत्तर-पूर्व और पूर्वी जिलों और उसके आसपास के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और भारी बारिश होने की संभावना जताई है। तेलंगाना के दक्षिणी जिलों में तूफान की गतिविधि और गंभीर होने की संभावना है। इसके साथ राज्य में अगले चार से पांच दिनों के दौरान आंधी तूफान और बारिश जारी रहने की संभावना है। इसके कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। तेलंगाना के पूर्वी जिलों, पूर्वोत्तर जिलों और तेलंगाना के दक्षिणी जिलों के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Top