Logo
Header
img

ओवरटेक के चक्कर में कार से टकराने के बाद हाइवे पर टैंकर बना आग का गोला

पाली में तालका गांव के पास मंगलवार देर रात हाइवे पर हादसे के बाद टैंकर में आग लग गई और उसकी टक्कर से एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि समय रहते कार और टैंकर चालक ने बाहर निकल अपनी जान बचा ली। क्योंकि कुछ ही सैकेंड बाद केमिकल परिवहन करने वाला यह टैंकर आग का गोला बन गया। हाइवे पर काफी दूर से आग लपटें नजर आने लगी। हाइवे पर तालका गांव के पास मंगलवार रात ओवरटेक के चक्कर में कार और टैंकर में टक्कर हो गई। हादसे के बाद टैंकर में आग लगी गई। टैंकर में ऑयल की मात्रा कम होने से बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर जाडन चौकी प्रभारी अरविंदसिंह मौके पर पहुंचे और दमकलकर्मियों को हादसे की सूचना दी। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। हादसे में दोनों ड्राइवर सुरक्षित हैं। हादसे के चलते मौके पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। बाद में पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवा यातायात सुचारू किया।
Top