Logo
Header
img

मेरठ में किशोरी से दुष्कर्म के बाद नग्न करके खींचा, तीन गिरफ्तार

मेरठ में किशोरी से दुष्कर्म के बाद नग्न करके खींचा, तीन गिरफ्तार

मेरठ, 26 जुलाई (हि.स.)। किठौर थाना क्षेत्र में एक किशोरी से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दुष्कर्म के बाद आरोपितों ने उसे नग्न अवस्था में गन्ने के खेत से खींचा। इसका वीडियो किशोरी की बहन के मोबाइल पर भेज दिया। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

किठोर थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन महीने पहले एक युवक ने किशोरी को बहला-फुसला कर अपने साथ गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक के अन्य साथी पहुंच गए और किशोरी का वीडियो बनाने लगे। आरोपितों ने किशोरी के साथ अभद्रता और मारपीट की। नग्न अवस्था में किशोरी को गन्ने के खेत में खींचा। किशोरी ने हाथों से बदन छिपाने का प्रयास किया तो उसके हाथों पर डंडों से प्रहार किए गए। आरोपित किशोरी को नग्न अवस्था में खेत से खींचकर सड़क पर ले आए। इसके बाद किशोरी को किसी को बताने पर धमकी दी। रविवार को आरोपितों ने इस वीडियो को किशोरी की बहन के मोबाइल पर भेज दिया। वीडियो देखकर परिजनों ने किशोरी से पूछताछ की तो उसने सारा घटनाक्रम बता दिया। परिजनों ने आरोपितों के खिलाफ किठौर थाने में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपित शाकिर पुत्र जाहिद, उसके दो साथी पप्पू उर्फ जावेद और आलम को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दो आरोपित फरार हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है। एसपी देहात कमलेश बहादुर के अनुसार, इस मामले में दो वर्षों से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।


Top