Logo
Header
img

नेपाल ने इजरायल से छात्रों के शव लाने के लिए एयरस्पेस की मांग की

काठमांडू, 10 अक्टूबर (हि.स.)। नेपाल ने इजरायल में मारे गए अपने छात्रों के शव वापस लाने के लिए एयरस्पेस उपलब्ध कराने की मांग की है। इस संबंध में नेपाल के विदेशमंत्री ने अपने इजरायली समकक्ष से वार्ता की है। नेपाल ने कहा है कि चार्टर्ड विमान को उड़ान भरने और लैंडिंग की अनुमति दी जाए। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि विदेश मंत्री एनपी साउद और इजरायल के विदेशमंत्री एली कोहेन के बीच टेलीफोन वार्ता हुई है। नेपाल के विदेश मंत्री ने हमास के हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा नेपाल हर तरह से इजरायल के पक्ष में है। इसके अलावा इजरायल में फंसे करीब ढाई सौ छात्र और अन्य नेपाली कामदारों की वापसी के लिए भी एयरस्पेस देने की मांग की गई है।
Top