Logo
Header
img

बंगाल में ठंड से अभी भी राहत नहीं, तापमान में गिरावट जारी

कोलकाता, 29 जनवरी (हि.स.)। महानगर कोलकाता सहित राज्य के अन्य हिस्सों में फिलहाल ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सप्ताह के पहले दिन तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 23.7 डिग्री सेल्सियस है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत मुर्शिदाबाद और मालदा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है जिसके कारण अभी भी कड़ाके की ठंड लग रही है। मौसम विभाग में स्पष्ट कर दिया है कि जनवरी महीने के बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन फिलहाल ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी इसी तरह का मौसम बना हुआ है।
Top