Logo
Header
img

बंगाल के तापमान में उतार-चढ़ाव, अगले हफ्ते से और बढ़ेगी ठंड

कोलकाता, 19 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री कम है। 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे तापमान के होने के बाद ठंड का एहसास होता है। कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर के अलावा पुरुलिया और बांकुड़ा में तो न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास का पहुंचा है जिसके कारण वहां थोड़ी अधिक ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले हफ्ते से तापमान में सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी जिसकी वजह से कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू होगी। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में पहले से ही तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास है जिसके कारण वहां सर्दी का सितम जारी है।
Top