Logo
Header
img

बंगाल में ठंड का दौर जारी

कोलकाता, 21 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में ठंड का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य है जबकि अधिकतम तापमान महज 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है। कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत अन्य जिलों में भी ठंड बढ़ गई है। अगले हफ्ते के मध्य तक तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि यह बहुत अधिक दिनों तक चलने वाला नहीं है। जल्द ही 12 एक बार फिर चढ़ने लगेगा जिसकी वजह से ठंड कम होगी।
Top