बंगाल के तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी
कोलकाता, 12 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। कोलकाता का न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जिसके कारण ठंड लग रही है। हालाकी दिन के समय धूप खिल रही है और अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।
मौसम विभाग ने बताया है कि कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि क्षेत्रों में भी तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है। शाम ढलते ही तापमान में अचानक तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो रही है जिसके कारण रात को सर्दी लग रही है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिंपोंग में भी मौसम सर्द है। फिलहाल सप्ताहांत तक इसी तरह का मौसम रहेगा।