Logo
Header
img

तापमान में गिरावट जारी, इस हफ्ते और बढ़ेगी ठंड

कोलकाता, 15 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है। इस हफ्ते की शुरुआत से ही तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के करीब रह रहा है जिसके कारण कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में ठंड पड़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। रात के समय तापमान गिरकर और कम हो रहा है जिसके कारण ठंड लग रही है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है जिसके कारण ठंड बढ़ गई है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के करीब रह रहा है जिसके कारण वहां ठंड पहले से पड़ रही है।
Top