बंगाल में मौसम सामान्य, ठंड की प्रतीक्षा में लोग
कोलकाता, 10 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम का मिजाज सामान्य बना हुआ है और तापमान का स्तर भी सामान्य है। बुधवार कोराजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य है जबकि अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। इसकी वजह से दिन के समय हल्की गर्मी लग रही है और रात ढलते ही हल्की ठंड का अहसास होने लगता है।
कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा जिले में लगातार तापमान में गिरावट की वजह से ठंड बढ़ रही है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, कलिंगपोंग में तापमान में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है जिसकी वजह से वहां ठंड पड़ रही है।