Logo
Header
img

बंगाल में छठ पूजा से पहले बढ़ने लगा तापमान

कोलकाता, 27 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में छठ पूजा से पहले तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है। इसकी वजह से वायरल बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार सुबह बताया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है जबकि अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। इसके साथ ही वातावरण में अपेक्षित आद्रता अधिकतम 94 फ़ीसदी है जबकि न्यूनतम 51 फीसदी जिसकी वजह से उमस भरी गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा है। कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में भी तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जिसकी वजह से छठ पूजा से पहले हल्की गर्मी बढ़ गई है। हाल ही में चक्रवात की वजह से हुई भारी बारिश के बाद इस तरह से तापमान में बढ़ोतरी मौसमी बीमारियों को बढ़ाने वाली है।
Top