कोलकाता, 27 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। अधिकतम तापमान भी 30.8 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है।
मौसम विभाग ने बताया है कि तापमान के 19 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की संभावना है जिसकी वजह से ठंड नहीं लगेगी और धूप में हल्की गर्मी का एहसास होगा। हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत पूरे दक्षिण बंगाल में एक जैसे हालात हैं। तापमान में लगातार बढ़ोतरी के बाद ठंड कम होने लगी है। उत्तर बंगाल में हालांकि अभी भी न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास है जिसकी वजह से वहां हल्की ठंड अभी भी लग रही है। बहरहाल अगले सप्ताह से पूरे राज्य में तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होगी जिसकी वजह से ठंड पूरी तरह से विदा होगी।