Logo
Header
img

बंगाल में लगातार चढ़ रहा तापमान का पारा

कोलकाता, 30 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में मौसम अजीबोगरीब तरीके से करवटें ले रहा है। नवंबर महीने के अंत में जहां पूरे देश में तापमान में बड़े पैमाने पर कमी दर्ज की जा रही है वहीं पश्चिम बंगाल में ठंड बढ़ने के बजाय कम होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है। वही अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल में न्यूनतम तापमान गिरकर 16 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा था जो अचानक 22 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है जिसकी वजह से कोलकाता में ठंड के बजाए दिन में गर्मी का एहसास होने लगा है। दक्षिण बंगाल के हुगली, हावड़ा, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, तथा पुरुलिया, बांकुड़ा आदि क्षेत्रों में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है जिसकी वजह से ठंड कम हुई है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, कालिमपोंग और कूचबिहार में सर्दी बरकरार है।
Top