कोलकाता, 2 जरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में नए साल के शुरुआती सप्ताह में भी तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके साथ ही ठंड में कमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। इसके अलावा अधिकतम तापमान भी महज 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य है।
आम तौर पर दिसंबर महीने के आखिरी दो सप्ताह और जनवरी महीने के शुरुआती दो सप्ताहों में कड़ाके की ठंड पड़ती है लेकिन दिसंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर जनवरी के पहले सप्ताह में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाती रही है। हालांकि उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में ठंड पड़ रही है। वहां न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।