Logo
Header
img

कृषि विज्ञान केन्द्र में मंत्री ने योग गुरु प्रभाकर को सम्मानित किया

सहरसा, 10 फ़रवरी (हि.स.)। मधुबनी जिलें के बसैठ चानपुरा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में नवम अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का आयाेजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह, जनकपुर के मेयर तथा न्यासकर्ता संत कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप की किया। कार्यक्रम में सिमरी बख्तियारपुर के खजूरी स्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाई साधना कुटी के संस्थापक सह योग गुरू प्रभाकर के द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।उनके योग संचालन प्रतिभा की भूरि भूरि प्रशंसा एवं सराहना करते हुए उन्हें मंत्री उन्हें सम्मानित किया।


बिहार सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने कहा वर्तमान समय में योग की आवश्यकता सभी को है। समय निकालकर योगाभ्यास करना चाहिए।जनकपुर के मेयर ने योग गुरु की काफी प्रशंसा करते हुए कहा मैं भी दशकों से योग अभ्यास कर रहा हूं लेकिन इनके योग कराने का तरीका बहुत सहज है,जिसे आसानी से हर कोई कर सकते हैं। अप्रैल माह में गुरुजी का योग शिविर जनकपुर में आयोजित करेंगे।


न्यास कर्ता सह अध्यक्ष डॉ संत कुमार चौधरी ने कहा योग गुरु को दशकों से हम जानते हैं।हमें भी इनके सानिध्य में योगाभ्यास करने का अवसर मिला है। इन्होंने देश के कोने-कोने में जाकर योग का प्रचार प्रसार किया खासकर मिथिला कोसी कमिश्नरी में।


योग गुरु प्रभाकर ने कहा जननी जन्मभूमिश्च,स्वर्गादपि गरीयसी।जन्म स्थान स्वर्ग से भी सुंदर होता है। पूरे देश भ्रमण किया योग क्षेत्र में, जो आनंद मिथिला भूमि में मिलता है वो पूरे देश में नहीं है।मिथिला भूमि योग भूमि है, ऋषि मुनि योगी का भूमि है यहां के कण कण में योग समाहित है । इसी भूमि में संत शिरोमणि परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसांई जी अवतरित हुए जिन्होंने योग को भक्ति भजन के माध्यम से सभी को जगाऐ।केवल खानपान, दिनचर्या नियम पूर्वक निर्वाह हो तो यहां के सभी लोग सदैव स्वस्थ रहेंगे।


Top