Logo
Header
img

दौड़ी ट्रायल इलेक्ट्रिक ट्रेन, बीकानेर-रतनगढ़ खण्ड रेलमार्ग पर इलेक्ट्रिक लाइन को सुरक्षा व संर

बीकानेर, 29 दिसंबर (हि.स.)। यहां के सूडसर रेलवे स्टेशन पर मुख्य विद्युत सुरक्षा आयुक्त राकेश मोहन ने इलेक्ट्रिक कार्य प्रणाली सिस्टम का निरीक्षण किया और नई स्थापित इलेक्ट्रिक लाइन के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त राकेश मोहन की स्पेशल ट्रेन सूडसर रेलवे स्टेशन पर पहुंची और यहां पर पन्द्रह मिनट तक ठहर कर स्टेशन में इलेक्ट्रिक सिस्टम को परखा। सूडसर स्टेशन के पास के रेल फाटक संख्या-237-सी का निरीक्षण शामिल था। किन्तु स्पेशल ट्रेन यहां रुके बिना ही सीधे रेलवे स्टेशन पर रुकी और सीआरएस राकेश मोहन ने स्टेशन पर पहुंचकर बिजली उपकरणों के संचालन संबंधी विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान बीकानेर डिवीजन के रेलवे आला अधिकारी व समस्त विभाग के कार्मिक मौजूद रहे। यहां से मुख्य विद्युत सुरक्षा आयुक्त बेनीसर के लिए रवाना हुए और बेनीसर स्टेशन पर निरीक्षण के बाद बेनीसर से बीकानेर ईस्ट तक इलेक्ट्रिक लाइन का निरीक्षण किया और यहां पर बेनीसर से बीकानेर ईस्ट तक ट्रायल इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ी और इसके साथ ही बीकानेर-रतनगढ़ खण्ड रेलमार्ग पर बेनीसर से बीकानेर ईस्ट तक इलेक्ट्रिक लाइन को सुरक्षा व संरक्षा की हरी झंडी मिल गई है। वापसी में बेनीसर से बीकानेर ईस्ट तक इलेक्ट्रिक ट्रेन में बैठकर बिजली लाइन की संरक्षा व सुरक्षा को परखा। गौरतलब रहे कि रतनगढ़ से बेनीसर तक इलेक्ट्रिक लाइन का पहले ही निरीक्षण हो चुका है और अब बीकानेर ईस्ट से रतनगढ़ तक इलेक्ट्रिक लाइन का सुरक्षा परख पूरी हो गई है।
Top