Logo
Header
img

खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत, तीन घायल

पेशावर, 28 अगस्त (हि.स.)। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मारवत जिले में सोमवार को पुलिस की एक मोबाइल वैन पर हुए आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी और तीन घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। हमलावरों ने पुलिस वैन पर घात लगाकर हमला किया। पुलिस ने कहा कि पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में सोमवार को कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने पुलिस की एक मोबाइल वैन पर हमला कर दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी और तीन को घायल कर दिया। हमलावरों ने पुलिस वाहन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इस घटना के बाद, पुलिस की टुकड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी गई। पुलिस ने भाग रहे हमलावरों और उनके मददगारों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के केपीके प्रांत के दक्षिणी जिलों में आतंकवादियों द्वारा कानून अनुपालन कराने वाली एजेंसियों पर गंभीर हमले हो रहे हैं।
Top