Logo
Header
img

रेलवे ने किया ऐलान : शांतिनिकेतन स्टेशन पर रुकेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस

हावड़ा, 29 दिसंबर (हि.स.)। रेलवे मंत्रालय ने वन्दे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज की संख्या बढ़ा दी है। रेलवे ने गुरुवार को ''हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी'' वन्दे भारत एक्सप्रेस का अंतिम संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। जिसके मुताबिक यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन बोलपुर यानी शांतिनिकेतन, मालदह टाउन और बारसोई स्टेशनों पर रुकेगी। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (30 दिसंबर) को आधिकारिक रूप से इसका उद्घाटन करेंगे, लेकिन अंतिम संशोधित कार्यक्रम में यह नहीं बताया गया कि आम यात्रियों के लिए ट्रेन कब से उपलब्ध होगी। उल्लेखनीय है कि शुरुआत में रेल मंत्रालय के तय कार्यक्रम के मुताबिक वन्दे भारत हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच सिर्फ मालदा टाउन पर रुकने वाली थी। लेकिन बालुरघाट के सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर वन्दे भारत एक्सप्रेस को रवींद्रनाथ टैगोर के कार्यस्थल शांतिनिकेतन में रोकने की मांग की। उनका कहना है कि साल भर देश-विदेश से कई छात्र और पर्यटक शांतिनिकेतन आते हैं। लेकिन बोलपुर और शांतिनिकेतन के बीच कोई हवाई संपर्क नहीं है। अगर वन्दे भारत शांतिनिकेतन में रूकती है तो बहुत सारे लोगों को फायदा होगा। रेल मंत्रालय की नई अधिसूचना के मुताबिक वन्दे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य छह दिन चलेगी। यह सुबह 5:55 बजे हावड़ा से चलकर दोपहर 1:25 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। फिर दोपहर 3.05 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से चलकर रात 10.35 बजे हावड़ा में प्रवेश करेगी। वहीं, हावड़ा स्टेशन पर शुक्रवार सुबह आठ बजे से कई ट्रेनों को नियंत्रित किया जाएगा। खासकर साउथ ईस्टर्न रेलवे को रेगुलेट किया जाएगा। उलुबेरिया लोकल जो सुबह 9.18 बजे हावड़ा पहुंचती है, वह कल संतरागाछी पहुंचेगी और यात्रा समाप्त करेगी। इसके अलावा 9.37 बजे हावड़ा पहुंचने वाली पंशकुड़ा लोकल और मेचेदा लोकल संतरागाछी में ही यात्रा समाप्त करेगी। दरअसल उद्घाटन समारोह के परिणामस्वरूप यह निर्णय लिया गया है, क्योंकि दक्षिण पूर्व रेलवे की ट्रेनें नए परिसर में पहुंचती हैं। दूसरी ओर पूर्व रेलवे की सभी ट्रेनें हावड़ा ओल्ड कॉम्प्लेक्स पहुंचती हैं। उनकी गति और मार्ग को नियंत्रित किया जाएगा। रेलवे खासकर हावड़ा स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही को नियंत्रित करेगा।
Top