देहरादून, 31 अगस्त (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.), पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के अलावा अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया।
दो दिवसीय दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति देहरादून, ऋषिकेश में विभिन्न कार्यक्रमों में शिकरत करेंगे और रात्रि विश्राम राजभवन देहरादून में करेंगे। पुलिस ने उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है।