Logo
Header
img

डीएवी कालेज अम्बाला शहर में बनाये गये स्ट्रॉंग रूम/काउंटिंग सेंटर का अवलोकन किया

अम्बाला, 7 नवम्बर सामान्य आब्जर्वर आमना तसनीम ने सोमवार को अम्बाला प्रथम विकास खंड के तहत सैक्टर 9 स्थित ओपीएस विद्या मंदिर स्कूल व अम्बाला द्वितीय विकास खंड के तहत डीएवी कालेज अम्बाला शहर में बनाये गये स्ट्रॉंग रूम/काउंटिंग सेंटर का अवलोकन किया। इस मौके पर उनके साथ रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अम्बाला दर्शन कुमार मौजूद रहे। सामान्य आब्जर्वर आमना तसनीम ने स्ट्रॉंग रूम/काउंटिंग सेंटरों का अवलोकन करते हुए रिटर्निंग अधिकारी से यहां पर की गई तमाम व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों को यह भी कहा कि मंगलवार को पोलिंग पार्टियों को समय रहते चुनाव सामग्री के साथ बूथों पर रवाना करना सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर सभी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध होनी सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने यहां पर प्रशिक्षण लेने आये अधिकारियों व कर्मचारियों को भी कहा कि वे चुनाव को बेहतर तरीके से सम्पन्न करवाएं। चुनाव आयोग द्वारा जो भी हिदायतें जारी की गई हैं, उनकी अनुपालना के तहत सभी कार्यों को करें। रिटर्निंग अधिकारी ने सामान्य आब्जर्वर को बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जो भी हिदायतें जारी गई हैं, उनकी अनुपालना के तहत सभी कार्यांे को समय रहते अमल में लाया जा रहा है। सामान्य आब्जर्वर ने इसके उपरांत गांव बलाना स्थित मतदान केन्द्र का भी निरीक्षण किया और यहां पर भी की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की।
Top