Logo
Header
img

बांग्लादेश में ढाका-17 संसदीय सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

ढाका, 17 जुलाई (हि.स.)। बांग्लादेश में ढाका-17 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव और सात जिलों की सात नगर पालिकाओं में चुनाव के लिए आज सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया। वोटर शाम चार बजे तक मतदान कर सकेंगे। चुनाव अधिकारियों ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं। ढाका-17 सीट इस साल 14 मई को लोकप्रिय अभिनेता और स्वतंत्रता सेनानी अकबर हुसैन पठान फारूक की मृत्यु के बाद खाली हुई थी। एक जून को चुनाव आयोग ने उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी।
Top