Logo
Header
img

मौसम 24 जनवरी को ले सकता है करवट, बारिश की संभावना

गोरखपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। गोरखपुर में बारिश की संभावना जताई जा रही है। 23 के बाद यानी 24 जनवरी से मौसम करवट ले सकता है। आलम यह है कि हल्की बरसात से लेकर बूंदाबादी तक हो सकती है। इस दौरान गरज चमक की भी संभावना है। मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय के अनुसार 23 जनवरी तक मौसम ठीक ठाक रहेगा, लेकिन उसके बाद मौसम का एक बार फिर रूप बदलेगा। गरज-चमक के साथ बूंदाबादी और हल्की बारिश होने की संभावनाएं बन रही हैं। वजह, वायुमंडलीय परिस्थितियां बनती नजर आ रही हैं। पश्चिमोत्तर में एक नया पश्चिमी विक्षोभ बनने लगा है। यह 22 जनवरी से सक्रिय होगा और तिब्बत की ओर बढ़ेगा। परिणामस्वरूप 23 जनवरी से गोरखपुर और आसपास के क्षेत्र में बादलों के आने का सिलसिला शुरू होगा। इसके चलते 24 जनवरी को बारिश का माहौल बनेगा। यह माहौल 25 जनवरी तक यूं ही बना रहेगा। यह बारिश एक बार फिर ठंड की वापसी का अहसास कराएगी लेकिन, मौसम साफ होते ही धूप निकलने और तापमान बढ़ने का सिलसिला शुरू होगा। फिलहाल अगले तीन से चार दिन तक अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान छह से आठ डिग्री सेल्सियस के बीच रिकार्ड किए जाने का पूर्वानुमान है।
Top