हरिद्वार, 8 मार्च (हि.स.)।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लघु व्यापार एसोसिएशन ने अलकनंदा घाट पर स्ट्रीट वेंडर्स महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। यह महिलायें घाटों पर बिंदी, चूड़ी, माला और प्रसाद बेचने का कार्य करती हैं। इस दौरान एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध किया कि इन स्ट्रीट वेंडर्स महिलाओं को योजनाबद्ध तरीके से कारोबार करने के अवसर दिए जाए। इस तरह की तमाम लघु व्यापारी महिलाओं को आज भी महिला सशक्तिकरण की दरकार है। एसोसिएशन महिला मोर्चा की सहसंयोजक पूनम माखन ने कहा कि प्रशासन मेलों के दौरान इन महिलाओं को उनके कार्यस्थल से हटा देता है जो इनके साथ अन्याय है।