बीजापुर, 09 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के रेखापल्ली-कोमठपल्ली जंगल में शुक्रवार काे हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलाें ने तीन वर्दीधारी नक्सलियों काे ढेर कर दिया था। इनमें से रेखापल्ली-कोमठपल्ली मुठभेड़ में मारे गए एक नक्सली की पहचान आठ लाख रुपये के इनामी नक्सली कमांडर जोगा माड़वी के रूप में की गई है जबकि दाे अन्य नक्सलियाें की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
इन तीनाें के शव बरामद कर सुरक्षा बल के जवानाें के सुरक्षित लाैटने के बाद आज शनिवार काे बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बीजापुर में आयाेजित प्रेस वार्ता में बताया कि रेखापल्ली-कोमठपल्ली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। इसमें 8 लाख रुपये का डीव्हीसीएम रैंक का इनामी नक्सली प्लाटून नंबर 10 का कमांडर जोगा माड़वी मारा गया है। जबकि मारे गये दाे अन्य नक्सलियाें की शिनाख्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में नक्सलियाें के बड़े कैडर्स मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं, इससे नक्सली संगठन की कमर टूटी चुकी है।
बस्तर रेंज के आईजी ने बताया कि रेंज के सातों जिलो में पिछले 11 महीने में कल तक 192 नक्सली मारे गए हैं, जिनके शवों को जवानों ने बरामद किया है। इसके साथ ही 782 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और 783 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। उन्हाेंने बताया कि बीते 11 महीने में कुल 78 हथियार बरामद किये गये हैं। इसमें तीन एलएमजी, राइफल नाै एके-47 राइफल, 10 एसएलआर राइफल, आठ इंसास राइफल, 13 नग 303 राइफल, चार कार्बाइन, 10 नग 9 एमएम पिस्टल, 22 नग बीजीएल राइफल बरामद किये गये हैं।
उन्हाेंने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बीजापुर जिले के उसूर, पामेड़, बासागुड़ा और तर्रेम इलाके में नक्सली कमांडर विज्जा, देवा समेत करीब 30 से 40 की संख्या में नक्सली मौजूद हैं, जिसके बाद जवानें काे अभियान के लिए रवाना किया गया था। शुक्रवार सुबह 11 बजे रेखापल्ली-कोमठपल्ली के जंगल में नक्सलियों की पीएलजीए बटालियन और सीआरसी कंपनी के नक्सलियाें के साथ जवानों की मुठभेड़ हो गई। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले। सर्चिंग में पहले दाे नक्सलियाें के शव बरामद हुए थे। इसके बाद रुक-रुककर गोलीबारी होती रही, फायरिंग रुकने के बाद शाम के वक्त फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें जवानों ने एक और नक्सली का शव बरामद किया। सभी जवान सफल मुठभेड़ के बाद देर रात जिला मुख्यालय लौट आए।
आज 9 नवंबर को पुलिस ने इनमें से एक नक्सली की शिनाख्त जोगा माड़वी के रूप में की है। अन्य दाे नक्सलियाें की पहचान की जा रही है। घटनास्थल से तीन पुरुष नक्सलियों के शव के साथ एक एसएलआर राइफल, एक स्नाइपर रायफल, एक 12 बोर राइफल, एक पिस्टल, दो भरमार राइफल सहित बड़ी मात्रा में दवा और दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए गए हैं।