Logo
Header
img

ठाणे जिले में साढ़े 4हजार लोगों की कैंसर जांच237 संदिग्ध

 ठाणे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक कुशल, गुणवत्तापूर्ण एवं सुलभ बनाने के उद्देश्य से सरकार कैंसर जांच एवं जागरूकता अभियान चला रही है। इस पहल के तहत जिले में कैंसर मोबाइल वैन काम कर रही है तथा नागरिकों को कैंसर जांच की सुविधा प्रदान की जा रही है।

जिला कलेक्टर अशोक शिंगारे एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे के मार्गदर्शन में इस वैन का प्रभावी संचालन किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि जिला शल्य चिकित्सक डॉ. कैलाश पवार एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंगाधर पारगे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस मोबाइल वैन के माध्यम से मुख कैंसर, स्तन कैंसर एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जैसे प्रमुख कैंसर की जांच की जा रही है। यह वैन आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है, तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को प्राथमिक जांच के लिए अस्पताल जाए बिना ही अपने इलाके में यह सेवा प्राप्त हो जाती है। फरवरी 2025 और मई 2025 की दो महीने की अवधि के दौरान कुल 4 हजार 490 नागरिकों की जांच की गई है, जिनमें से 237 संदिग्ध रोगी पाए गए हैं। इन संदिग्ध रोगियों को आगे के निदान और उपचार के लिए संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों में भेजा गया है। कैंसर एक गैर-संचारी रोग है और इसके मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। हालांकि, यदि समय पर इसका निदान हो जाए, तो उचित उपचार के माध्यम से रोगी की जान बचाई जा सकती है। इसके लिए कैंसर मोबाइल वैन पहल बहुत उपयोगी साबित हो रही है

Top