मछुआरों का विशाल सम्मेलन आज सांवेर में
भोपाल, 28 अप्रैल जल-संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में इंदौर जिले के सांवेर में आज (शुक्रवार को) सुबह 10.00 बजे से मछुआरों का विशाल सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में लगभग ढाई सौ मछुआ भाइयों को विभिन्न योजनाओं में करीब दो करोड़ रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी।
मछुआ संघ के प्रबंध संचालक पुरुषोत्तम धीमान ने बताया कि मछुआ समाज के युवाओं को व्यवसाय एवं स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए वित्तीय मदद मिलेगी। सम्मेलन में 25 युवाओं को मछली विक्रय के लिए मोटर साइकल विथ आइस बाक्स और दो किसानों को फिश कियोस्क स्थापना के लिए 12 लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में हैचरी निर्माण के लिए 15 लाख रुपये एवं फिश मिड मिल के लिए 78 लाख रुपये, अपने खेत में मछली-पालन के लिए तालाब निर्माण के इच्छुक 10 मत्स्य-पालक/किसान को 44 लाख रुपये तथा बायोफ्लाक पॉण्ड निर्माण के लिए 11 लाख रुपये प्रदान किये जाएंगे। इसमें 50 मछुआरों को क्रेडिट कार्ड और 150 मछुआरों को 5 लाख रुपये लागत की मछुआ जाल किट भी दी जाएगी।