अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम, पलवल में विशाल योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हजारों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने योगाभ्यास से पहले उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं, बल्कि यह मानसिक शांति और आत्मिक स्फूर्ति का भी स्रोत है। जब व्यक्ति का तन और मन दोनों स्वस्थ हों, तभी वह देश के निर्माण में पूरी ऊर्जा से भाग ले सकता है।” उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे योग को जीवनशैली में अपनाकर स्वस्थ और समृद्ध भारत की दिशा में योगदान दें। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष 2047 तक विश्व का सबसे समृद्ध राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है, और इसमें देश के युवाओं की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण होगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी हरीश वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला मंडल अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता वरिष्ठभजपा ने हरेंद्र पाल सिंह राणा सहित अनेक गणमान्य अतिथि और अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षित योगाचार्यों द्वारा योग प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न योगासन और प्राणायाम करवाए गए, जिसमें महिलाओं, पुरुषों, छात्र-छात्राओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम उपरांत खेल मंत्री गौरव गौतम एवं जिला अध्यक्ष ने पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ पौधारोपण भी किया।
जिले के अन्य उपमंडलों में भी हुआ आयोजन
योग दिवस के अवसर पर जिले के उपमंडल होडल में विधायक हरेंद्र राम रतन तथा हथीन एनआईटी से विधायक सतीश फ़ागना में योग कार्यक्रम में शिरकत की। विभिन्न स्थानों पर स्थानीय प्रशासन, स्कूली बच्चों और सामाजिक संगठनों की सहभागिता से योग अभ्यास का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।