Logo
Header
img

शिक्षा विभाग के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी : अभाविप

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा है कि बेगूसराय का जिला शिक्षा कार्यालय बिहार सरकार के आदेश को ठेंगा दिखा रही है। एक ओर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक विद्यालय का निरीक्षण कर सुधार लाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर बेगूसराय के जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने कार्यालय में नहीं बैठते हैं।

सोमवार को जीडी कॉलेज में बैठक के बाद उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में नहीं बैठने के कारण कार्यालय में अराजक माहौल बना हुआ है। छात्र एवं शिक्षक अपनी समस्या को लेकर भटकते रहते हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ डीपीओ एवं कर्मचारी भी ऑफिस से गायब रहते हैं। स्कूल निरीक्षण के बहाने अवैध वसूली का खेल खेला जा रहा है। निरीक्षण के नाम पर बिन पूंजी का अवैध उद्योग चल रहा है।


निरीक्षण तो किया जाता है, लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। जिले के विद्यालय के प्रधान खौफ से सहमे हुए हैं, इससे साफ प्रतीत होता है कि प्रधान विद्यालय की पठन-पाठन गतिविधि एवं अवसंरचना विकास पर ध्यान देने के बजाय जिला शिक्षा पदाधिकारी के कोप भाजन का शिकार नहीं बनना चाहते हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सभी अपने-अपने कार्यालय से गायब रहते हैं। उन्हें छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की समस्या ना तो समझ में आती है और ना ही उसके समाधान में रुचि रखते हैं।

विभाग संयोजक सोनू सरकार एवं जिला संयोजक पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिला में सैकड़ो ऐसे विद्यालय हैं, जहां ना तो बच्चों के बैठने के लिए वर्ग कक्ष और बेंच टेबल उपलब्ध है, ना ही उन्हें पढ़ाने के लिए शिक्षक। शिक्षा विभाग के आदेश के कारण छात्र-छात्रा जबरन विद्यालय भेजे जा रहे हैं, उनका कीमती समय नष्ट हो रहा है l कई जगहों पर तो इंटर के छात्र-छात्राओं का हाजिरी भी सही से नहीं बन पाता है। छात्र-छात्राओं को जबरन बुलाकर वापस घर भेज दिया जाता है। ऐसी स्थिति में छात्र-छात्रा ना तो कोचिंग जा पा रहे हैं, ना ही विद्यालय में उन्हें शिक्षा मिल रही है। सरकार एवं शिक्षा विभाग जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फिर से छात्रों की समस्या को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ सड़क पर उतरे जा रही है। कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रहलाद कुमार एवं अमन कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं के समस्याओं के समाधान करने के बदले शिक्षा कार्यालय में अवैध उगाही का धंधा चला रखा है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थी परिषद आंदोलन को बाध्य है। यदि इस प्रकार की स्थिति जारी रही तो हम जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव करेंगे।


Top