मुंबई, 23 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के निवर्तमान उपमुख्यमंत्री एवं राकांपा के उम्मीदवार अजीत पवार ने बारामती विधानसभा क्षेत्र से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राकांपा (एसपी) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार को 1 लाख 899 मतों के अंतर से हराया। अजीत पवार को कुल 1 लाख 81 हजार 132 और युगेंद्र पवार को 80 हजार 233 मत मिले हैं। अजीत पवार ने बारामती की जनता का आभार व्यक्त किया है। बारामती सीट पर महाराष्ट्र ही नहीं देश की निगाहें लगी हुई थीं। इसका कारण यहां चाचा-भतीजे के बीच सीधी टक्कर थी।
अजीत पवार राकांपा (एससी) के अध्यक्ष शरद पवार के सगे भतीजे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले इस सीट पर चुनाव लड़ रही थीं। उस समय अजीत पवार ने सुप्रिया सुले के सामने अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को मैदान में उतारा था। उस समय यह सीट ननद-भौजाई की लड़ाई की वजह से चर्चा में थी, लेकिन सुप्रिया सुले चुनाव जीत गईं थीं। इसलिए विधानसभा चुनाव में शरद पवार ने अजीत पवार के भाई श्रीनिवास पवार के बेटे युगेंद्र पवार को अजीत पवार के खिलाफ उतारा। बारामती विधानसभा सीट चाचा-भतीजे के बीच हो रही लड़ाई को लेकर चर्चा में थी। आखिरकार अजीत पवार ने यहां जीत हासिल की है। अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने कहा कि अजीत पवार ने बारामती में लगातार 38 वर्षों से विकास काम किया है। इसी वजह से बारामती की जनता ने अजीत पवार को आशीर्वाद के रूप में मतदान किया है।