Logo
Header
img

अमित शाह अरुणाचल में 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' की शुरुआत करेंगे

इटानगर, 10 अप्रैल । केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज (सोमवार) अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती गांव किबितू में 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2025-26 के बीच सड़क संपर्क के लिए विशेष रूप से 2500 करोड़ रुपये सहित 4800 करोड़ रुपये के केंद्रीय योगदान के साथ ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ को मंजूरी दी है। यह कार्यक्रम चिह्नित सीमावर्ती गांवों के लोगों के जीवनस्तर में सुधार लाने में मदद करेगा। साथ ही उन्हें अपने मूल स्थानों पर रहने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इससे पलायन रुकेगा और सीमा की सुरक्षा बढ़ाने में मदद मिलेगी। अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में उत्तरी सीमा से सटे 19 जिलों के 46 ब्लॉकों में 2967 गांवों को 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' के लिए चुना गया है। केंद्रीयमंत्री अमित शाह "स्वर्ण जयंती सीमा प्रकाश कार्यक्रम" के तहत निर्मित अरुणाचल प्रदेश की नौ माइक्रो हाइडल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की परियोजनाओं का अनावरण करने के बाद बल के कर्मियों के साथ संवाद भी करेंगे। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री नमती मैदान का दौरा करेंगे और वालोंग युद्ध स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
Top