Logo
Header
img

आनंदराम ढेकियाल फुकन के स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री ने ज्ञापित की श्रद्धांजलि

असमिया भाषा और साहित्य की रक्षा के लिए निःस्वार्थ भाव से काम करने वाले महान असमिया आनंदराम ढेकियाल फुकन की स्मृति दिवस पर आज उन्हें याद करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि आनंदराम ढेकियाल फुकन के अमूल्य योगदान के लिए हर असमिया को कृतज्ञ होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि आएं सभी मिलकर ढेकियाल फुकनदेव के कार्य से प्रेरित होकर जाति की भाषा और साहित्य की रक्षा, संवर्धन और विस्तार हेतु कदम उठाएं।

Top