Logo
Header
img

एशियाई खेल टेनिस : अंकिता रैना महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में

हांगझू, 26 सितंबर (हि.स.)। भारतीय स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने मंगलवार को एशियाई खेलों में महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अंकिता ने प्री क्वार्टरफाइनल में हांगकांग की आदित्य पी करुणारत्ने को 6-1, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले रैना ने अपने दूसरे दौर के मैच में उज्बेकिस्तान की 17 वर्षीय सबरीना ओलिमजोनोवा को 6-0, 6-0 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई थी। यह मुकाबला सिर्फ 51 मिनट तक चला था। अंकिता रैना एशियाई खेलों के मिश्रित युगल में भी हिस्सा ले रही हैं। मिश्रित युगल में उन्होंने यूकी भांबरी के साथ जोड़ी बनाई है और दोनों खिलाड़ी आज पाकिस्तान के खिलाफ अपना मैच खेलेंगे।
Top