एशियाई खेल रोइंग : पुरुष सिंगल स्कल्स में चौथे स्थान पर रहे बलराज पंवार
हांगझू, 25 सितंबर (हि.स.)। एशियाई खेलों के रोइंग स्पर्धा में सोमवार को पुरुष एकल स्कल्स में भारतीय एथलीट बलराज पंवार चौथे स्थान पर रहे। बलराज ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन आखिरी में वह 7:08.79 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रहे। वह 1500 मीटर में पोडियम पर उतरने के लिए तैयार थे लेकिन अंतिम 500 मीटर में लड़खड़ा गए।
स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीन के लियांग जांग ने जीता। उन्होंने 6:57.06 सेकंड समय के साथ स्वर्ण हासिल किया, जबकि रयुता अराकावा ने 6:59.79 समय के साथ रजत और हांगकांग के हिन चुन चिउ ने 7:00.55 समय के साथ कांस्य पदक हासिल किया।
बता दें कि इससे पहले चौबीस वर्षीय पंवार सेमीफाइनल एफ ए/बी2 में 7:22:22 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे और इस तरह से उन्होंने पदक की दौड़ में जगह बनाई थी।