Logo
Header
img

प्रयागराज पुलिस अतीक अहमद को लेकर पहुंची कोर्ट

लखनऊ, 28 मार्च (हि.स.)। उमेश पाल अपहरण केस से जुड़े माफिया अतीक अहमद की कुछ ही देर में कोर्ट में पेशी होगी। प्रयागराज पुलिस नैनी जेल से अतीक, फरहान, अशरफ लेकर कोर्ट पहुंच गयी है। सभी को कोर्ट के फैसले का इंतजार है। इसी बीच जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति का बयान आया है। उन्होंने कहा कि अतीक को नैनी जेल की स्पेशल बैरक में रखा जाएगा। धर्मवीर प्रजापति ने अपना यह बयान एक चैनल में मंगलवार देते हुए बताया है कि साबरमती जेल में बंद अतीक को कड़ी सुरक्षा में प्रयागराज लाया गया है। उसे एक केस में कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। इसके बाद उसे नैनी सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जाएगा। इसको लेकर जेल में सुरक्षा की सभी इंतजामों को पूरा कर लिया गया है। हमने डीआईजी को भेेजा था। जेल प्रशासन ने दो दिन पहले ही जेल में व्यवस्था कर ली थी। अतीक अहमद को नैनी जेल की स्पेशल बैरक में रखा जाएगा। यहां पर सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी व्यवस्था होगी। निरंतर 24 घंटे नैनी जेल की निगरानी हो रही है। जेल को मुख्यालय से भी जोड़ा गया है।
Top