Logo
Header
img

ओडिशा ट्रेन दुर्घटना, पोस्टमार्टम जारी, शव सौंपने की प्रक्रिया शुरू

भुवनेश्वर, 03 जून (हि.स.)। ओडिशा के बालेश्वर जिले के बाहानगा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम को हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में अब तक 233 लोगों की मौत हो चुकी है। पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सदस्यों की दिखाकर शव सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने यह जानकारी दी । उन्होंने कहा कि रात से राहत और बचाव कार्य जारी है । एक बोगी मिट्टी में धंसी हुई है। उसके ऊपर एक डिब्बा चढ़ गया है। इस कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। बचाव अभियान में कुछ और समय लगेगा । हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
Top