Logo
Header
img

आयोटेक वर्ल्ड एविगेशन के कृषि-ड्रोन पर ऋण देगा एसबीआई

नई दिल्ली, 07 फरवरी (हि.स.)। किसानों को उचित दाम और कम ऋण पर कृषि-ड्रोन उपलब्ध कराने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और ड्रोन निर्माता कंपनी आयोटेक वर्ल्ड एक साथ आए हैं। इस संबंध में मंगलवार को दोनों संस्थानों के बीच एक करार हुआ है। जिसके तहत एसबीआई ने तय किया है कि आयोटेक वर्ल्ड कंपनी से कृषि ड्रोन खरीदने वाले किसानों को बैंक बाजार दर से तीन फीसदी कम में ऋण देगा। ड्रोन निर्माता कंपनी आयोटेक वर्ल्ड कंपनी के सह-संस्थापक (को-फाउंडर) दीपक भारद्वाज ने अपने बयान में कहा कि आयोटेक वर्ल्ड एविगेशन के ग्राहकों को एसबीआई बिना कुछ गिरवी रखे बाजार दर पर ऋण (लोन) उपलब्ध कराएगा, ब्याज में तीन फीसदी का रियायत भी बैंक देगा। यह छूट भारत सरकार के कृषि ढांचा निधि (एआईएफ) के तहत दिया जाएगा। भारद्वाज ने कहा, '''भारत के कृषि क्षेत्र के लिए कृषि-ड्रोन वरदान साबित होने वाले हैं। एसबीआई की ओर से दी जाने वाली ऋण सुविधा उन किसानों के लिए बेहद मददगार साबित होगी जो संस्थागत वित्त सुविधा के आभाव में ड्रोन नहीं खरीद पा रहे थे।'' उन्होंने कहा कि आयोटेक वर्ल्ड एविगेशन के ''एग्रीबोट ड्रोन'' को भारत का सबसे पहला डीजीसीए ''टाइप सर्टिफिकेशन'' प्राप्त है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आयोटेक एविगेशन को यह सर्टिफिकेशन जून, 2022 में प्रदान किया था। आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन के सह-संस्थापक (को-फाउंडर) अनूप उपाध्याय ने कहा, ''ड्रोन खेती में लगने वाले उर्वरक और कीटनाशक के सर्वोत्तम इस्तेमाल में सहायता करते हैं, जिससे खेती की लागत कम होती है। कृषि-ड्रोन का इस्तेमाल ना सिर्फ पैदावार की वृद्धि में सहायक है, बल्कि काफी समय भी बचाता है। भारतीय कृषि के लिए कृषि-ड्रोन चमत्कार साबित होने वाले हैं।'' उल्लेखनीय है कि आयोटेक वर्ल्ड एविगेशन की शुरुआत वर्ष 2017 में हुई थी। यह कंपनी कृषि ड्रोन बनाती है।
Top