Logo
Header
img

हिमाचल के ऊना में आग में झुलसने से बिहार के चार बच्चों की मौत

बिहार के चार बच्चों की दर्दनाक मौत आग में झुलसने से हो गई है।यह हादसा हिमाचल के ऊना जिले में हुई है।हादसे के बाद परिवार और इलाके में कोहराम मचा हुआ है। दरभंगा जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब थाना के बणे दी हट्टी में बीती देर रात झोपड़ी में आग लग गई जिसकी चपेट में चार बच्चे आ गए और चारो की झुलसने से मौत हो गई मृतक बच्चों की उम्र करीब 6,7 ,14 और 17 साल है।ये सभी अपने परिवार के साथ हिमाचल में कई सालों से रह रहे थे और बीती देर रात इनकी झोपड़ी में आग लगी गई।इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की दी गई ,लेकिन जबतक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक झोपड़ी जलकर खाक हो गई थी और इसकी चपेट मे चार बच्चे आ गए थे।चार में से तीन बच्चें एक ही परिवार के हैं। बिहार के दरभंगा जिले के मूलवासी है सभी मृतक इस आगजनी में एक ही परिवार के तीन बच्चे जिंदा जल गए। दोनों परिवार बिहार के जिला दरभंगा के रहने वाले है। इस हादसे में रमेश कुमार के तीन बच्चे नीतू कुमारी (14) भोलू(7) शिवम कुमार(6) निवासी गांव नन्दापट्टी बेनीपुर डाकघर अन्टोर थाना बेहरा ज़िला दरभंगा व सोनू (17) पुत्र कालीदास गांव निवासी पौड़ी डाकराम ज़िला दरभंगा बिहार के स्थानी निवासी थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आग लगने के कारणों की जांच आरम्भ कर दी है हालांकि शुरुआती जांच में आग कैसे लगी इसकी जानकारी नही मिल पाई है। दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि ऊना पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ने मामलें की पुष्टि की है।
Top