Logo
Header
img

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

बजाली (असम), 08 दिसंबर (हि.स.)। बजाली जिला के पाठशाला से भारत-भूटान को जोड़ने वाली सड़क पर हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आई-20 एक्टिवा वाहन (एएस-01ईए-3209) और बाइक (एआर-18-247) के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार की मौत हुई है। मृतक की पहचान बजाली के दलिंगारी गांव निवासी ज्योतिष शर्मा के रूप में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Top