Logo
Header
img

बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर का बाड़मेर से लगती सीमा तक हाई अलर्ट

जैसलमेर, 23 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्र विरोधी तत्वों के किसी भी नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए बाड़मेर से लगती सीमा पर बार्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) गुजरात फ्रंटियर हाई अलर्ट पर हैं। साथ ही सीमा पर ‘ऑप्स अलर्ट‘ अभ्यास भी किया जा रहा है। दरअसल, बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर की ओर से गणतंत्र दिवस के मद्देनजर 21 जनवरी से 28 जनवरी तक सात दिवसीय ‘ऑप्स अलर्ट अभ्यास‘ भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सरक्रीक से गुजरात के कच्छ के रण और राजस्थान के बाड़मेर जिले तक किया जा रहा है। इस अभ्यास के दौरान जवान अन्तरराष्ट्रीय सीमा के आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ क्रीक और हरामी नाला में विशेष अभियान चलाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, विभिन्न आपरेशनल कार्यपद्धतियों की सटीकता एवं वैधता की जांच के साथ-साथ इस अवधि में सीमावर्ती लोगों के साथ मेल मिलाप कार्यक्रम किए जाएंगे। गौरतलब है कि राजस्थान के बाड़मेर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर के अंतर्गत है।
Top