Logo
Header
img

असम में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशियों को बीएसएफ ने रोका

धुबड़ी (असम), 10 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच आज सुबह धुबड़ी जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर असम में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी नागरिकों को बीएसएफ ने रोक दिया।


बांग्लादेशी नागरिकों का यह झुंड गेट नंबर 50 को पार करके धुबड़ी के भोगडांगा और फौशकरकुटी स्थित भारतीय गांवों में जबरन घुसने की कोशिश कर रहा था। ये गांव तीन तरफ से बांग्लादेश से घिरे हुए हैं।


धुबड़ी जिले के बरभंगी ग्राम पंचायत स्थित ये गांव "चिकन नेक" क्षेत्र का हिस्सा हैं। यहां 642 लोग रहते हैं।


घुसपैठ के प्रयास की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और सीमा पर तैनात स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने तुरंत उन्हें रोका। ये बांग्लादेशी नागरिक कुरीग्राम जिले के नागेश्वरी, कसाकाटा और देवी बारी क्षेत्र से आए थे। बीएसएफ के जवानों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। उन्हें बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड (बीजीबी) के सहयोग से वापस भेजने का प्रयास चल रहा है।

Top