Logo
Header
img

यह प्रगति, उन्नति और नई गति का बजट: डॉ. मनसुख मांडविया

नई दिल्ली, 01 फ़रवरी (हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बुधवार को आम बजट 2023-24 पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह प्रगति, उन्नति और नई गति का बजट है। अमृत काल के बजट के लिए वित्त मंत्री का अभिनंदन करते हुए डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि यह बजट समाज के हर वर्ग को समर्पित, स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा सुरक्षा, युवा उत्थान व आम आदमी को राहत देने वाला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमृत काल के भारत का निर्माण करने वाला बजट है। वहीं, केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा कि इस बजट में प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य क्षेत्र, सिकल सेल और उसके उपचार की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया गया। आईसीएमआर प्रयोगशालाओं के विकास और नई तकनीक पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है। आम बजट में सभी क्षेत्रों को ध्यान में रखा गया है।
Top