Logo
Header
img

ग्लोबल मार्केट में तेजी का रुख, ज्यादातर शेयर बाजारों में मजबूती

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार को इस त्योहारी सीजन में आज फिर अंतरराष्ट्रीय बाजार से जबरदस्त सपोर्ट मिला है। अमेरिकी बाजारों के साथ ही एशियाई बाजारों में भी आज तेजी का माहौल बना हुआ है। इसी तरह यूएस फ्यूचर भी तेजी का रुख बना रहा है। माना जा रहा है कि बैंक ऑफ अमेरिका के शानदार वित्तीय परिणाम और ब्रिटेन में सरकार द्वारा टैक्स प्रस्ताव को वापस लिए जाने की वजह से बाजार में सकारात्मक संकेत बने हैं, जिसका असर दुनिया भर के शेयर बाजार पर पड़ा है।

पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी शेयर मार्केट शानदार तेजी का प्रदर्शन करते हुए बंद हुए। डाओ जॉन्स 550 अंक चढ़कर और नैस्डेक 3.4 प्रतिशत उछलकर 354 अंक की बढ़त के साथ बंद हुए। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स भी 94 अंक की उछाल के साथ 3,677 अंक के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। अमेरिकी बाजार में पिछले 20 दिनों के दौरान रिकवरी की ये पांचवीं कोशिश है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर बैंकिंग सेक्टर का सपोर्ट बना रहा, तो अमेरिकी बाजार आने वाले दिनों में आसानी से रिकवर कर लेगा। हालांकि अमेरिका में रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची महंगाई और इसकी वजह से अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की आशंका की वजह से आने वाले दिनों में अमेरिका का बैंकिंग सेक्टर प्रभावित भी हो सकता है, जिससे अमेरिकी बाजार के रिकवरी की सारी कोशिशों पर पानी फिर सकता है।

अमेरिकी बाजार में आई तेजी का असर आज एशियाई बाजारों की बढ़त के रूप में भी नजर आया। एसजीएक्स निफ्टी 154 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, वहीं निक्केई इंडेक्स 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,982.32 अंक के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह ताइवान का बाजार 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,985.89 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। हांगकांग के हेंगसेंग इंडेक्स में 0.18 प्रतिशत की तेजी बनी हुई है। फिलहाल ये इंडेक्स 16,640.83 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स में भी 0.20 प्रतिशत की तेजी बनी हुई है। हालांकि स्ट्रेट टाइम्स इंडेक्स और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में मामूली गिरावट भी नजर आ रही है। स्ट्रेट टाइम इंडेक्स फिलहाल 0.10 प्रतिशत की और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.13 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

एशियाई बाजारों में आई मजबूती का असर स्वभाविक रूप से भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा है। इसकी वजह से घरेलू शेयर बाजार ने आज न केवल मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की, बल्कि शुरुआती कारोबार में 1 प्रतिशत से भी अधिक की तेजी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

Top