Logo
Header
img

शुरुआती कमजोरी के बाद शेयर बाजार में बना तेजी का रुख

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.)। कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण कमजोरी के साथ शुरुआत करने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार ने तेजी का रास्ता पकड़ लिया है। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में शेयर बाजार में 0.25 प्रतिशत तक की तेजी आ चुकी थी। घरेलू शेयर बाजार को फिलहाल खरीदारों का अच्छा सपोर्ट मिलता दिख रहा है। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली का हल्का झटका भी लग रहा है। फिलहाल लिवाली का जोर ज्यादा है।

अभी तक के कारोबार में मेटल, ऑयल एंड गैस तथा रियल्टी सेक्टर के शेयरों पर दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। शेयर बाजार में फिलहाल 1,869 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही है। इनमें से 557 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि बिकवाली के दबाव की वजह से 1,312 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 13 शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान में और 25 शेयर लाल निशान में बने हुए हैं।

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में बजाज ऑटो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज 0.71 प्रतिशत से लेकर 2.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अडाणी इंटरप्राइजेज और लार्सन एंड टूब्रो 1.03 प्रतिशत से लेकर 1.61 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में आज कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से 167.47 अंक की कमजोरी के साथ 57,752.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स 280.17 अंक का गोता लगाकर 57,639.80 अंक के स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती 20 मिनट की बिकवाली के बाद बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए।

खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक तजी से ऊपर चढ़ने लगा। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली का दबाव भी बनता रहा, लेकिन खरीदारी का जोर इतना अधिक था कि सेंसेक्स लगातार मजबूत होता गया। बाजार में लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 145.51 अंक की मजबूती के साथ 58,065.48 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज वैश्विक दबाव की वजह से कमजोरी के साथ शुरुआत की। निफ्टी आज 40.90 अंक की गिरावट के साथ 17,144.80 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी को भी बिकवाली का दबाव झेलना पड़ा, जिसकी वजह से ये सूचकांक फिसल कर 17,098.55 अंक तक पहुंच गया।

लेकिन इसके बाद बाजार में शुरू हुई खरीदारी से निफ्टी को भी सपोर्ट मिला और ये सूचकांक तेजी से ऊपर की ओर चढ़ने लगा। बीच बीच में बिकवाली के मामूली झटकों का सामना करते हुए निफ्टी कुछ ही देर में हरे निशान में पहुंच कर कारोबार करने लगा। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 42.50 अंक की मजबूती के साथ 17,228.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने गिरावट के साथ ही कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 282.76 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 57,637.21 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 82.50 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,100.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 684.64 अंक यानी 1.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,919.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 171.35 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,185.70 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

Top