Logo
Header
img

खरगोन और भीकनगांव मण्डी में पुनः शुरू होगी कपास खरीदी

खरगोन, 19 अक्टूबर (हि.स.)। पिछले आठ दिन से चल रही कपास व्यापारियों की हड़ताल समाप्त होने के बाद आज (बुधवार) से खरगोन और भीकनगांव की अनाज मंडली में कपास की खरीदी पुनः शुरू हो रही है। मंडी प्रशासन ने किसानों से अपनी उपज नीलामी के लिए मंडी लाने का आग्रह किया है।

मण्डी सचिव केडी अग्निहोत्री ने बताया कि कृषि उपज मण्डी खरगोन में मध्यांचल कॉटन जिनर्स एवं ट्रेडर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में कपास व्यापारी 11 अक्टूबर से हड़ताल पर थे। कपास व्यापारी संघ ने मंगलवार को हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की, साथ ही कपास खरीदी चालू करवाने का आवेदन प्रस्तुत किया। इसके बाद आज से मंडी में पुनः कपास की खरीदी शुरू की जा रही है। समस्त किसान अब नियमित रूप से अपनी कृषि उपज कपास मण्डी प्रांगण में नीलामी के लिए ला सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कपास मण्डी भीकनगांव भी आज से सुचारू रूप से संचालित होगी।

Top