Logo
Header
img

अमर्यादित टिप्पणी को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अरविंद सावंत पर मामला दर्ज

मुंबई, 01 नवंबर (हि.स.)। शिवसेना नेता सायना एनसी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के आरोप में शिवसेना-यूबीटी के सांसद अरविंद सावंत पर यहां के नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया। मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र की शिवसेना उम्मीदवार सायना एनसी की तहरीर पर यह मामाला दर्ज किया गया है।


मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार अमीन पटेल के 29 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने के बाद अरविंद सावंत ने कहा था कि यहां इम्पोर्टेड माल नहीं चलेगा। हमारे पास ओरिजिनल माल है। इस पर शिवसेना की उम्मीदवार सायना एनसी ने कहा कि अरविंद सावंत ने उनकी तरफ इशारा करते हुए इम्पोर्टेड माल कहा है। इससे उनके सहित सभी महिलाओं का अपमान हुआ है।


इसी बीच अरविंद सावंत ने कहा है कि सायना एनसी उनकी मित्र हैं। यह व्यक्तव्य उन्होंने एक हिंदी भाषी पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए दिया था। इस बयान में सायना एनसी का नाम नहीं लिया है। सामान्य बोलचाल की भाषा के हिसाब से इसमें कुछ गलत नहीं है। जब व्यक्तव्य दिया था, उस समय सायना एनसी ने कुछ प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की थी। जब सायना एनसी शिवसेना शिंदे समूह में शामिल हो गईं और उन्हें मुंबादेवी से उम्मीदवार बनाया गया तो वे फेक नैरेटिव सेट करने के लिए उन्होंने यह मामला दर्ज करवाया है।

Top