Logo
Header
img

बगटूई नरसंहार मामला : सीबीआई ने मुख्य आरोपित लालन शेख को दबोचा

बीरभूम, 04 दिसंबर(हि.स.)। सीबीआई ने बीरभूम में बगटुई नरसंहार और आगजनी मामले के मुख्य आरोपितों में से एक लालन शेख को गिरफ्तार कर लिया है। लालन शेख बगटुई हत्याकांड में मारे गए तृणमूल नेता भादू शेख का करीबी साथी था। केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद शनिवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उसे रामपुरहाट अनुमंडल न्यायालय में पेश किया जाएगा। गत मार्च महीने में हुई इस घटना के बाद से लालन फरार चल रहा था। करीब नौ महीनों की मशक्कत के बाद जांच एजेंसी लालन शेख को गिरफ्तार कर पाई है। उल्लेखनीय है कि गत 21 मार्च की रात बड़शाल ग्राम पंचायत के तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भादू शेख की बम फेंक कर हत्या किये जाने का मामला सामने आया। आरोप है कि भादू शेख की हत्या का बदला लेने के लिए उस रात बगटुई गांव के कई घरों में आग लगा दी गई थी। घटना के अगले दिन गांव से सात शव बरामद किए गए थे। बाद में रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दो और लोगों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर सीबीआई ने 21 जून को चार्जशीट दाखिल की थी। इसी दौरान मुख्य आरोपितों में से एक लालन शेख फरार हो गया। आखिरकार सीबीआई अधिकारियों ने शनिवार देर रात छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
Top