Logo
Header
img

रांची में उगते सूरज को दिया अर्घ्य, परिवार की सुख शांति के लिए की कामना

रांची, 31 अक्टूबर (हि.स.)। झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही सोमवार को चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया। स्वर्णरेखा नदी, बड़ा तालाब, हटनिया तालाब, करमटोली तालाब, कोकर तालाब, धुर्वा डैम, सेक्टर सहित विभिन्न जलाशयों में सामूहिक छठ पूजा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सूर्यदेव को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही लोगों ने बड़ी संख्या में घरों , मोहल्लों और आपार्टमेंट में कृत्रिम जलाशय तैयार कर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। पिछले तीन दिनों से रांची में माहौल पूरी तरह से भक्तिमय रहा। जगह-जगह छठ पूजा का आयोजन किया गया। छठ मैया के गीतों से लोग भक्ति भाव में डूबे रहे। रविवार शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने आराधना की। सोमवार सुबह के अर्घ्य के साथ ही यह महापर्व संपन्न हो गया। बुंडू सहित पूरे पंच परगना क्षेत्र में बड़ी संख्या में छठ घाटों पर लोगों ने सपरिवार पहुंचकर डूबते और उगते सूरज को अर्घ्य देकर परिवार के शांति समृद्धि की कामना की है। बुंडू स्थित सूर्य मंदिर के सूर्य सरोवर में हजारों लोग अर्घ्य देने पहुंचे।
Top