Logo
Header
img

दंतेवाड़ा में मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की

रायपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण जयराम की हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह उसका शव बारसूर-नारायणपुर सड़क पर मालेवाही चौक के पास बरामद हुआ है। नक्सली मौके पर पर्चा भी फेंक गए हैं। दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि नक्सली विकास से हताश हैं। एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मुताबिक यह वारदात मालेवाही थाना क्षेत्र में हुई है। पर्चे में जयराम को पुलिस मुखबिर बताया गया है। नक्सली बारसूर-नारायणपुर मार्ग में हो रहे निर्माण कार्य का लगातार विरोध कर रहे हैं। इस मार्ग पर कई बार आईईडी भी बरामद हो चुके हैं। नक्सलियों की किसी भी धमकी से विकास कार्य नहीं रुकेगा।
Top