Logo
Header
img

मुख्यमंत्री चौहान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

भोपाल, 30 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रसिद्ध कवि माखनलाल चतुर्वेदी को पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से दोनों महान विभूतियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री चौहान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए अपने ट्वीट संदेश में कहा ‘ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। निष्काम कर्मयोगी बापू की दिखाई राह पर चलकर हम सब राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए कटिबद्ध हैं। एक अन्य ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रसिद्ध कवि और पत्रकार माखनलाल चतुर्वेदी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा ‘हिम किरीटिनी, हिमतरंगिनी, पुष्प की अभिलाषा और अमर राष्ट्र जैसी अमर रचनाओं के सर्जक दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी की पुण्यतिथि पर चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। आपकी कलम से निकले जीवंत शब्द सर्वदा युवाओं को राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
Top