Logo
Header
img

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने पाहिंद विधि से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को कराया प्रस्थान

अहमदाबाद, 20 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मंगलवार को आषाढ़ी दूज के अवसर पर अहमदाबाद की परंपरागत 146वीं रथयात्रा को प्रस्थान कराया। सुबह मंदिर परिसर में भगवान जगन्नाथ और रथ की पूजा अर्चना कर उन्होंने लगातार दूसरे साल पाहिंद विधि कर रथयात्रा को प्रस्थान कराया। इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, उद्योग राज्यमंत्री जगदीश विश्वकर्मा, राज्यमंत्री मुकेश पटेल भी मौजूद रहे। इससे पूर्व सुबह 4 बजे केन्द्रीय गृह व सहकारितामंत्री अमित शाह ने भगवान जगन्नाथ की आरती उतारी। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सुबह सोने के झाड़ू से पाहिंद विधि कर रथयात्रा को प्रस्थान कराया। उन्होंने सोने के झाड़ू से रथ की सफाई कर परंपरा का निर्वहन किया। इससे पूर्व गुजरात के मुख्यमंत्री रहते नरेन्द्र मोदी को सर्वाधिक बार पाहिंद विधि करने का अवसर प्राप्त है। प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान जगन्नाथ के प्रति अपनी आस्था को कायम रखते हुए एक दिन पूर्व सोमवार को भगवान के प्रसाद के लिए जामुन, मिठाइयां समेत अन्य फल भिजवाए। आषाढ़ी दूज के अवसर पर सुबह मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल जमालपुर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने भगवान की आरती की और मुख्य रथ को निज मंदिर से नगर चर्चा के लिए प्रस्थान कराया। मुख्यमंत्री ने आषाढ़ी दूज और कच्छी नववर्ष के उपलक्ष में निवासियों को शुभकामना प्रेषित की। उन्होंने भगवान के दर्शन, आरती और रथयात्रा प्रस्थान कराने का अवसर प्राप्त होने पर खुद का सद्भाग्य माना। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात हमेशा सद्भावना, एकता, शांति और समृद्धि के साथ आगे बढ़ता रहे, यही प्रभु जगन्नाथ से उनकी प्रार्थना है। इस अवसर पर महंत दिलीपदास, पूर्व गृहमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा, अहमदाबाद के एलिसब्रिज के विधायक अमित ठाकर, महापौर किरीट परमार, भाजपा नेता और अन्य संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। 18 किलोमीटर का फासला तय करेगी रथयात्राः रथयात्रा अपने परंपरागत 18 किलोमीटर लंबे मार्ग से होकर गुजरेगी। रथयात्रा की सुरक्षा को लेकर 25 हजार जवान लगाए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त है। रथयात्रा में 18 गजराज, 101 ट्रक, 30 अखाड़ा, 18 भजन मंडली, 3 बैंडबाजा साथ हैं। इसके अलावा साधु-संतों और भक्तों के साथ 1000 से 1200 खलासी शामिल हैं। रथयात्रा रूट पर 30,000 किलो मूंग, 500 किलो जामुन, 500 किलो आम, 400 किलो ककड़ी और अनार का प्रसाद बांटा जाएगा।
Top